संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा उपमंडल कार्यालय लोहारू पर चल रहा किसानों का महापड़ाव आज 46वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जारी इस आंदोलन की आज की संयुक्त अध्यक्षता श्री धर्म पाल फरटिया, ईश्वर सिंह गिगनाऊ, पृथ्वी सिंह (पूर्व प्राचार्य) एवं जगत सिंह मिठ्ठी ने की। मंच संचालन सूबेदार धनपत सिंह, धर्म पाल बारवास एवं ओमप्रकाश दलाल घुसकानी