ऑपरेशन मुस्कान: करवन्दियाँ थाना ने बरामद किया गुम हुआ मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत शुक्रवार को पुलिस ने दोपहर 3:00 बजे करीब बताया कि करवन्दियाँ थाना द्वारा एक गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उसके वास्तविक धारक को सौंप दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को तकनीकी मदद से बरामद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाना है।