जबलपुर के वार्ड नंबर 34 भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड के निवासी धीरज चौबे और उनका पूरा परिवार एक दो नहीं बल्कि पिछले चार सालों से असहनीय गंदी बदबू के बीच जीवन यापन करने को मजबूर हैं, और इसकी वजह हैं उनके घर के अंदर आ रहा सारे वार्ड का गंदी नाली का पानी, जो उनके कमरे के अंदर इकट्ठा हो जाता है,ब्राह्मण परिवार रोज सुबह भगवान की पूजन से पहले इस गंदगी को करते है साफ