दीपनगर थाना पुलिस ने न्यायालय के 3 वारंटियों को चकदिलावर और सकरौल गांव से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में चकदिलावर गांव निवासी विनोद पासवान ,कारु केवट और सकरौल गांव निवासी कारु साहू है। दीपनगर थाना ध्याक्ष ने रविवार की दोपहर 2 बजे बताया की 2009 में मारपीट के मामले में तीनों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था उसी के आधार पर तीनों को गिरफ्ता