कसया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में नीलगाय की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। शव झाड़ियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाया गया। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।