बरियाघाट स्थित रामटेक पर विधि विधान से शनिवार को मुकुट पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने कहा कि मुकुट पूजन के साथ ही धार्मिक आयोजन की भी शुरुआत हो गई। दशहरा के दिन पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेला बरियाघाट में लगता है। जिसमें विभिन्न झांकियां सजाई जाती है। साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।