चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 दिरलोंग में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दिरलोंग निवासी अर्जुन लायेक की मौत हो गई।सड़क दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग पहुंचे तथा इसकी सूचना चौका थाना एवं 108 एम्बुलेंस को दिया।पुलिस एनएच 33 के एम्बुलेंस को बुलाया तथा इलाज के लिए एमजीएम भेजा।थाना प्रभारी बजरंग महतो ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि अर्जुन लायेक की मौत हो गई है।