सोमवार की सांय करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक नगीना क्षेत्र के गांव मलकपुर बधोलोपुर निवासी 18 वर्षीय मंदबुद्धि युवक सुशील सैनी पुत्र दिलेराम सैनी लापता हो गया। लापता होने पर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई अता पता नहीं लगने पर परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत कर बरामदगी की मांग की है।