नीमच। जिले के नयागांव चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नयागांव चेक पोस्ट पर बुधवार की शाम को एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं एक अन्य युवक घायल हुआ है जानकारी अनुसार निंबाहेड़ा की ओर से एक ट्रेलर के पीछे बाइक आ रही थी । बताया जा रहा है कि ट्रेलर को आरटीओ विभाग के कर्मचारियों ने रोका जिसके बाद बाइक ट्रेलर में घुस गई।