स्वरूपगंज में किसान ने खाया कीटनाशक, तबीयत बिगड़ने पर परिजनों अस्पताल में कराया भर्ती, सिरोही ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी स्वरूपगंज निवासी किसान पर्वत सिंह ने रविवार को भूलवश गेहूं में डालने वाली कीटनाशक दवाई की गोलियां खा लीं। गोलियां खाने के कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत उन्हें स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले गए।