दिगंबर जैन समाज के पर्वाधिराज पयूर्षण पर्व समापन उत्तम ब्रहचार्य धर्म के रूप में मनाया गया। समाज अध्यक्ष सुनील जैन के अनुसार पयूर्षण समापन अनंत चतुर्दशी को अपरान्ह 3 बजे चिकित्सालय मार्ग दिगंबर जैन मंदिर से श्रीजी की रजटवेदी निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर मंदिर पर इसका जलाभिषेक किया गया। शोभायात्रा में समाजजन श्रीजी की अगवानी करते हुए करते हुए चल