रविवार रात लगभग 9:30 बजे तक भगवतीगंज चौराहे पर नहर बालागंज, फुलवरिया बाईपास की तरफ से बड़ी संख्या में लोगों के साथ ताजिया पहुंचती रही जिन्हें कर्बला की तरफ रवाना किया गया। चौराहे से गमगीन माहौल में मातम के साथ लोग कर्बला की तरफ बढ़ते रहे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा जुलूस पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जाती रही।