सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी गांव स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार की रात एक युवक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या आठ निवासी प्रभु नारायण शर्मा (30) को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया । बताया जाता है कि प्रभु नारायण के गले में दो गोलियां लगी है।