मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ स्थित एक निजी विद्यालय के समीप पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को मारपीट और चाकूबाजी की घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां घायलों का चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया। घायलों की पहचान लखनी खाप गांव निवासी अजय कुमार, उसके भाई अर्जुन पासवान एवं मां रीता देवी शामिल है।