शहर के निकट गढ़ पाछली गांव में 55 वर्षीय राजू लाल उर्फ राजू भील ने अपने ही घर में पेड़ पर लटक कर जान दे दी. वह अकेला ही रह रहा था. सुबह जब पड़ोस में रहने वाले परिवार का सदस्य घर पहुँचा तो उसे फंदे पर झूलता पाया. पुत्र और पत्नी के आने के बाद पेड़ से शव उतारकर कोतवाली पुलिस मोर्चरी लाई. उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया.