बुरहानपुर के पांडूमल चौराहा, प्रतापपुर क्षेत्र में लोगों के पीछे दौड़कर नुकसान पहुंचाने वाला आवारा सांड को कुत्ते ने काटा थ, जिसके कारण रेबीज बीमारी के चलते वह पागल हो गया था। प्रतापपुर में एक बुजुर्ग को उठाकर फेंकने से उसकी मौत भी हो गई। शनिवार दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्षद अजय बालापुरकर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आवारा सांड ने आसपास के करीब 10 को काटा।