मृतिका लक्ष्मी के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताडना का आरोप लगाते हुये इसे सोची समझी साजिश बताई है, जब मायके पक्ष के लोग गांदिया अस्पताल पंहुचे तो वहां ज्ञात हुआ कि लक्ष्मी ने जहर का सेवन किया है जिसका उपचार जारी है वहीं लक्ष्मी के ससुराल पक्ष के कोई भी जिसमें ना पति ना ही अन्य लोग अस्पताल में मौजूद थे। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।