चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में शनिवार को जिलेभर में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान 50 पुलिस टीमों में शामिल 208 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 205 ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई में पुलिस ने 51 अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशा व अवैध शराब बरामद की। जिले के चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, राजगढ़, सरदारशहर व अन्य थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई।