आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर गुरूवार को टाॅउन हाल, अररिया में सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विधानसभावार प्रशिक्षण के प्रथम दिन पहले पाली में अररिया एवं रानीगंज तथा द्वितीय पाली में जाकीहाट एवं सिकटी विधानसभा से संबंधित 260 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।