हाफिजगंज क्षेत्र के गांव सेंथल गढ़ी निवासी महिला रुखसाना ने थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि गांव का अनस उसके घर पर पैसों के तकाजे को लेकर घर पर आया उस वक्त उसके पति घर पे नहीं थे। महिला ने उसे 14 हजार रुपए दे दिए और दो हजार रुपए थोड़ा रुककर देने को कहा इतने में अनस अपने साथ अन्य लोगों को लाठी डंडे लेकर घर में घुस आया और उनके और उनकी ननदों के साथ मारपीट की।