कोरबा व के बाजारों में मंगलवार को हरितालिका तीज के अवसर पर सुबह से ही खरीदारी का माहौल देखने को मिला। महिलाएं श्रृंगार सामग्री, पूजा-सामग्री और मिठाई की दुकानों पर जुटीं। सजी-धजी गलियों में त्यौहार का रंग साफ झलक रहा था। मुख्य चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक गुझिया, मिठाई और श्रृंगार की दुकानों की रौनक ने पर्व की खुशियाँ बढ़ा दी।