Download Now Banner

This browser does not support the video element.

नाहन: बनोग-धारक्यारी मार्ग ख़स्ताहाल... क्षेत्र के 12 गांव के ग्रामीण झेल रहे समस्या, #jansamasya

Nahan, Sirmaur | Sep 12, 2025
जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते बनोग-धारक्यारी मार्ग की हालत इन दिनों खस्ता बनी है। मार्ग की खस्ताहालत के चलते क्षेत्र के 12 गांव के सैकड़ो ग्रामीण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के बाद बनोग-धारक्यारी सड़क की हालत बेहद दयनीय हो गई है । संबंधित विभाग से भी मार्ग की हालत सुधारने की मांग लगाई जा चुकी हैं।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us