मधुबनी जिला के लौकीही थाना क्षेत्र अंतर्गत लौकही में जमीनी विवाद को लेकर बहन को उसकी दूसरी बहन और उसके पति ने 4 सितंबर 2025 को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज दरभंगा के डीएमसीएच में किया गया वहीं भतीजी को 6 सितंबर 2025 को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया। घटना की जानकारी रविवार सुबह 10:30बजे विस्तारपूर्वक मिली है।