पूरा मामला इस प्रकार है शुक्रवार शाम 5:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार के साथ तराना नगर के नागरिको से मां (देवी )अहिल्या का चल समारोह में शामिल हुए चल समारोह तराना नगर परिषद से प्रारंभ होकर तराना नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए बाबा तिलभाडेश्वर मंदिर पर समापन हुआ