कैलिया थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी, वही बीच-बचाव कराने पहुंची मां भी गंभीर घायल हो गयी, सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया है, वही ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी बेटा मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।