मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से एसपी कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस डायल 112 को पुलिस थानों के लिए रवाना किया।मऊगंज जिले के पांच थानों को मिलाकर कुल नौ पुलिस डायल 112 आवंटित की गई थी जिसे कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुए आज 4 सितंबर की दोपहर 3 बजे थानों के लिए रवाना की गई। जिसमें से 2 मऊगंज 2 हनुमना 2 शाहपुर 2 लौर और 1 नईगढी थाना के लिये रवाना की गई।