चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह मंडी जिला के हणोगी मंदिर के समीप खोतीनाला में पहाड़ी दरकने के कारण बंद शाम तक यातायात के लिए खुल नहीं पाया है। मौके पर हुए भूस्खलन के कारण हाइवे बंद होने के बाद पूरा दिन यातायात बंद रहा। वहीं जिला प्रशासन मंडी ने एक बार फिर मुस्तैदी दिखाते हुए भूस्खलन वाले स्थान पर हाइवे को खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।