हाईस्कूल मार्ग नेवरा में करोड़ों रुपए की लागत से गार्डन का निर्माण किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग वाकिंग सहित घूमने आते जाते है,उक्त इकलौते गार्डन की वर्तमान में देखरेख नहीं होने से बड़ी संख्या में मवेशी गार्डन के अंदर चले जाते है।लोगों को भारी दिक्कत हो रही, कांग्रेसी पार्षद राजेश कोटवानी ने सवाल उठते हुए कहा कि कहां है भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार