प्रयागराज शहर की एक 19 वर्षीय युवती को डरा-धमकाकर साइबर अपराधी ने 57 हजार रुपये वसूल लिए। अंजान नंबर से फोन करने वाले साइबर अपराधी ने उसे पहले डराया। कहा कि तुम्हारी जीमेल आईडी का एक्सेस मैंने पा लिया है। तुम पोर्न वीडियो देखती हो और अगर रुपये नहीं दिए तो मैं पूरा डाटा वायरल कर दूंगा। घबराकर युवती ने रुपये दे दिए। इसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ।