भट्टागांव निवासी कुंवर सिंह ने मंगलवार को एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपकर अपनी पत्नी द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। कुंवर सिंह ने दोपहर करीब 1 बजे बताया कि उनका विवाह 25 वर्ष पहले टीकमगढ़ निवासी रजनी देवी से हुआ था, जिनसे उनकी तीन संतानें हैं। शिकायती पत्र के अनुसार, उनकी पत्नी झगड़ालू स्वभाव की हैं और उनकी बात नहीं मानतीं।