हजारीबाग की लघु फिल्म “सुरुजमुखी” का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मुंबई में चयन कंट्री रोड्स फिल्म के बैनर तले बनी हजारीबाग की लघु फिल्म “सुरुजमुखी” का चयन सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मुंबई में हुआ है। फिल्म किसानों के दर्द और समस्याओं को दर्शाती है। निर्देशक सुमित कुमार सिन्हा व पूरी टीम ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।