जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से शुक्रवार को नंदा देवी महोत्सव अल्मोड़ा में विधिक स्टॉल लगाया गया। शाम करीब 05 तक अधिकार मित्र दीपा भंडारी व दीप्ति भोजक द्वारा मंदिर पहुंच रहे लोगों को नालसा, सालसा, डीएलएसए के कार्यों, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा की विभिन्न योजनाओं, पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी की जानकारी दी गई।