हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। नेशनल पार्क के पास अनियंत्रित कंटेनर पलट गया, जिसमें लदा तार सड़क पर बिखर गया और घंटों तक जाम लगा रहा। तेज रफ्तार व घुमावदार मोड़ के कारण चालक का नियंत्रण छूट गया। चालक को मामूली चोट आई, जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाने का कार्य शुरू कराया।