बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे एक डीसीएम कैंटर ईदगाह की ओर से आ रहा था।धामपुर मार्ग पर नहटौर मे ईदगाह मोड़ पर डीसीएम में लटके विद्युत केबिल फंस गए।केबिल खींचने के दौरान पास में ही रखे विद्युत ट्रांसफार्मर के तारों में आग लग गई।ट्रांसफार्मर से तेल निकलकर नीचे गिरने पर हड़कंप मच गया।एक बच्ची भी चपेट में आने से बाल बाल बच गई।विद्युत विभाग की टीम व पुलिस पहुंची।