टोंक जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध में बुधवार को पानी की आवक कम होने के चलते 30050 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। बुधवार सुबह 11:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार गेट नंबर 8 व 13 को आधा-आधा मीटर तथा गेट नंबर 9, 10 ,11 ,12 को एक-एक मीटर खोलकर कुल 30050 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।