स्यांकुरी के ग्रामीणों के द्वारा गुणवत्ता हीन डामरीकरण का वीडियो वायरल करते हुए ठेकेदार व विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए पीएमजीएसवाई के एई किशन ऐरी मौके पर पहुचे उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण करके संबंधित ठेकदार को गुणवत्तापूर्वक काम करने हेतु निर्देश किया गया है।डामरीकरण करने से पूर्व सतह की सफाई ठीक से की जाए।