धार कृषि उपज मंडी में सोयाबीन एवं गेहूं की रही बंपर आवक। आपको बता दे कि शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक सोयाबीन की 5342 बोरी की आवक हुई, सोयाबीन का भाव 1150 रुपए से लगाकर 4598 प्रति क्विंटल तक उच्चतम भाव में सोयाबीन बिकी, गेहूं की 2057 बोरी की आवक हुई गेहूं का भाव 1702 रुपए से लगाकर 2942 रुपए प्रति क्विंटल तक उच्चतम भाव में गेहूं बिका।