पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम 7 बजे के करीब अदौरी में एक 13 वर्षीय नाबालिक बच्चा अवनीश कुमार का पुलिस ने शव बरामद किया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया कि बच्चा दो दिन से गायब था. बच्चा का मां की मौत चार साल पहले हो गयी है. पुलिस जांच में जुट गई है।