आंती थाना क्षेत्र के बरई गांव में गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। गांव के ही एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने महिला को ओझा-गुनी के बहाने अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके कारण पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान मीणा देवी पति उदय मिस्त्री के रूप में हुई।