जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में 1,01,121 उच्च जोखिम व्यक्तियों में से 53,000 के एक्स-रे हो चुके हैं और 525 रोगियों का निशुल्क उपचार चल रहा है। विभाग ने एक्स-रे मशीनें, वाहन व बजट की मांग रखी, जिसे उपायुक्त ने एनएचएम शिमला को भेजने की सहमति दी।