मंगलवार को निगुलसारी ब्लॉक पॉइंट एन एच प्राधिकरण द्वारा रात में भी सड़क खोलने का कार्य जारी है। सड़क मार्ग में भारी चट्टानों के कारण कार्य में कठिनाई आ रही है। चट्टानों को तोड़ने के लिए आर्मी की सहायता ली जा रही है।सेना पटेल कंपनी के आर ओ सी मशीन भी मौके पर पहुंचाई गई है जिससे सड़क बहाली में मदद मिल रही है। बारिश कम होने के बाद कार्य में और तेजी आएगी।