मनोहर थाना में जल झूलनी एकादशी पर्व बुधवार को मनाया जाएगा।हर वर्ष डोल यात्रा का निर्धारित स्थान श्रीथानेश्वर महादेव पर होता है।लेकिन परवन नदी में उफान होने के कारण ग्राम गुरु पंडित बृजनंदन शर्मा द्वारा कस्बे के सर्व समाज की बैठक मंगलवार देर शाम को राज मंदिर पर आयोजित की गई। इस पर वैकल्पिक स्थान अकलेरा रोड नाल में मनाया जाएगा।