घग्घर नदी में जल का स्तर घटने से संभावित बाढ़ का खतर टल गया है। बुधवार दोपहर बाद एक बजे मिली जानकारी के मुताबिक घग्घर नदी 17856 क्यूसेक,नाली बैड पर 4500 क्यूसेक ,गुल्ला चिक्का 52,381..ओटू हैड पर 25,750 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है। पानी की कम हो रही है लेकिन फिर भी अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता जरूरी, विभाग के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं ।