गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की शाम पांच बजे बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर अपने पुलिस टीम तथा उपनिरीक्षक ईश्वरचन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर कुल पाँच वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।