कोंडागांव में 28 अगस्त से आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान रायपुर संभाग से आए खिलाड़ियों पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। देर रात आदेश्वर पब्लिक स्कूल के जर्जर टीन शेड वाले हॉल में सो रहे खिलाड़ियों पर अचानक मधुमक्खियों का झुंड टूट पड़ा। इस घटना में तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि अन्य भयभीत रहे।