जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव में पूर्व के चले आ रहे विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। गंभीर हालत में जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा गांव का रहने वाला रामलाल नट बताया गया है। उसने बताया कि अन्य गांव के एक युवक से 5 दिन पहले भी विवाद हुआ था।