बोबर-भनवाड़ क्षेत्र के लिए hrtc प्रबंधन द्वारा भेजी गई खटारा बस आधे रास्ते से पहले महामाया मंदिर के पास हांफने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शनिवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए भनवाड़ क्षेत्र के समाजसेवी परस राम ने बताया कि रूट पर hrtc प्रबंधन द्वारा लागातर खटारा बसें भेजी जा रही है जिससे लोगों को आधे रास्ते से पैदल जाना पड़ रहा है।