मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में 26 एजेंडों पर मुहर लगी है। मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है। मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए औद्योगिक पैकेज 2025 के तहत 10 एकड़ तक मुफ्त जमीन दी जाएगी।