गुना जिले में आवारा सांड लोगों को खतरा बने हुए है। 29 अगस्त को गुना फतेहगढ़ स्टेट हाईवे पर बमोरी इलाके के झागर गांव के वीडियो सामने आए है लोगों ने बताया, 29 अगस्त दोपहर में बीच बाजार दो सांडों की लड़ाई में राह चलते लोग बाल बाल बचे। ऐसे में कोई चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सड़कों पर गोवंश से वाहन गोवंश दुर्घटना का शिकार हो रहे है।