कलेक्ट के निर्देश पर, महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के समस्त विद्यालयों में बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान छात्राओं को बाल संरक्षण अधिकारी ने पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल तस्करी, गुड टच बेड टच, साइबर सुरक्षा एवं अन्य संवेदनशील विषयों के सम्बन्ध में वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया।